बहराइच। कैसरगंज नवीन तहसील परिसर में इफको की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी व स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि देश के अन्नदाता केन्द्र व प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज देश व प्रदेश का किसान समृद्धिशाली होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समय की मांग के अनुसार किसानों को भी अपनी सोच में बदलाव लाते हुए उन्नितिशील खेती को अपनाकर अपनी आय को बढ़ाना होगा। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि इफको के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी के माध्यम से उन्होंने जो भी काम की बाते सीखी हैं उसे दूसरे अन्य किसानों के साथ ज़रूर साझा करें। इस दौरान उन्होंने दवाओं व रसायनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख क्षेत्रीय प्रबंधक एसके वर्मा ने भी किसानों को जैविक घटक, तरल जैव उर्वरको आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आठ सौ किसानों को उचित सलाह के साथ निःशुल्क दवायें भी वितरित की गयी। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार, सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक विकास ठाकुर, आशीष स्नेहवाल, एसएचओ श्याम बहादुर सिंह, घनश्याम सिंह, गंगाधर मिश्र, बुद्धि सागर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।