बहराइच। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम कल्पीपारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल के दौरान अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गये। मेश्राम ने लोगों से अपील करी कि अपने-अपने घरों में बने हुए शौचालयों का नियमित प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि घर में बने शौचालय का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों से योजनान्तर्गत प्रदान की गयी धनराशि पर 18 प्रतिशत ब्याज को जोड़कर रिकवरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एक्ट में इस बात का प्राविधान है कि ग्राम में गन्दगी करने वालों से अर्थदण्ड भी वसूला जा सकता है।
ग्राम में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नोडल् अधिकारी ने मनरेगा योजना से सोखपिट बनवाये जाने तथा ग्राम के सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से पोषाहार उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्रदान की। चौपाल के अवसर पर ग्रामवासियों के लिए पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। चौपाल के बाद नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य शिविर में लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर पंचायत भवन एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सौन्दर्याकरण कार्य का जायजा लिया। साथ ही ग्राम का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित आवासों एवं शौचालय, नाली, खडंजा इत्यादि कार्यो के साथ साफ-सफाई को भी देखा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ आरके सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी, राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।