बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टेंडवा अल्पी मिश्र के बच्चों ने शनिवार को यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया। बहराइच लखनऊ हाईवे पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पर स्कूली बच्चों, विद्यालय के शिक्षक व प्रबुद्ध लोगों की अगुवाई में बाइक सवार लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लिखे पंपलेट का वितरण कर जागरूक किया गया।
वहीं, बच्चों ने बिना हेलमेट के गुजर रहे बाइक सवारों को फूल भेंट कर उनकी हेलमेट न पहनने की गलती को याद दिलाया। इसके साथ ही बिना सीटबेल्ट का प्रयोग किए हुए कार चला रहे लोगों को भी सीटबेल्ट पहनने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक शिवकुमार चौधरी ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए बाइक सवारों को हेलमेट का प्रयोग करना बहुत जरूरी है क्यूंकि सड़क दुर्घटना में अधिकतर जानें सिर में चोट लगने के की वजह से चली जाती है। हेलमेट का प्रयोग कर हम अपने व परिवार की खुशियों को सुरक्षित रख सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।