बहराइच। महामना मालवीय मिशन अवध के तत्वाधान में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक पानी टंकी स्थित गायत्री बाल संस्कार शाला के परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में संघठन के राष्ट्रीय महासचिव व प्रांतीय पदाधिकारी समेत गायत्री परिवार, किसान परिषद, रूल ऑफ़ लॉ सोसाइटी, अधिवक्ता विचार मंच, आरएसएस के जिला पदाधिकारी व अन्य सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मौजूद सम्मानित वक्ताओं ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रहे नशा कारोबार व नशे के सेवन से समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर गहरी चिंता जताते हुए समाधान हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने की रणनीति पर चिंतन मनन किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मालवीय मिशन के राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर सिंह ने मिशन को शाखाओं का आदर्श बताते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व से समाज को परिचित कराने का आव्हान किया साथ ही सदस्यों से उत्प्रेरक की भूमिका में रहकर सम्पूर्ण समाज के जनजागरण का कार्य करते हुए शिक्षा, सेवा, संस्कार और लोकमत परिष्कार में लगातार संग्लग्न रहने की बात कही।
वहीं, मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने जिले में बढ़ रहे नशा कारोबार बढ़ने से हुए बदतर हालात पर चिंता जताते हुए जन जागरण महाअभियान चलाने की कार्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों से नशे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु जन सहभागिता का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महामंत्री आलोक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता जिला संघचालक कृष्णा नन्द ने की।
बैठक में नगर संघचालक दिलीप कुमार, वरिष्ठ प्रचारक राज किशोर, वैज्ञानिक डॉ एमवी सिंह, समाजसेवी सुशील मिश्रा, अनिल मिश्रा एडवोकेट, पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, पत्रकार अवधेश वर्मा, पत्रकार सचिन गुप्ता, समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी, भगवन बक्श सिंह सेंगर, कृष्णा लाल तिवारी, मुकुट बिहारी तिवारी, गणेशा दन्त अवस्थी, गायत्री परिवार (प्रमुख ट्रस्टी) राम कुमार श्रीवास्तव, डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव, सरदार गुरनाम सिंह, जगदीश मिश्रा,भगवन दीन मिश्रा, लव निगम, प्रखर श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव, जेके मौर्या, उमेश चंद्र मिश्रा, विष्णु पाठक, श्रवण दिवेदी एडवोकेट समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। इस अवसर उपस्थित सभी लोगों ने पूर्ण नशाबंदी में सहयोग का संकल्प लिया।