बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीएमओ व अन्य अधिकारियों ने जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर 46 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीँ, इस मौके पर मोतीपुर तहसील के आदर्श बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय को तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि मोतीपुर को तहसील बने हुए 2 वर्ष पूरा हो रहा है लेकिन अभी तक तहसील में शासन द्वारा उप निबंधक (रजिस्ट्री ऑफिस) कार्यालय की व्यवस्था नही हो पायी है। रजिस्ट्री ऑफिस न होने की वजह से आमजन को बैनामा कराने के लिए आज भी नानपारा कोतवाली जाना पड़ता है। बैनामा कराने के लिए मोतीपुर तहसील से करीब 23 किमी दूर जाने में लोगों को दिक्कत होती है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मोतीपुर में तहसील होने के बावजूद लोगों को बैनामा कराने के लिए नानपारा के चक्कर लगाना कतई जायज़ नही है। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय को ज्ञापन देकर तहसील में जल्द से जल्द रजिस्ट्री ऑफिस खुलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महासचिव संजय वर्मा, सचिव पंकज मौर्या, एडवोकेट अविनाश तिवारी, एडवोकेट राजेश व अन्य लोग मौजूद रहे।