बहराइच। नानपारा तहसीलदार को थप्पड़े मारने और सीओ से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने जरवलरोड क्षेत्र पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन आरोप है कि पूर्व विधायक और उनके समर्थकों की नहीं सुनी गई। समर्थकों का आरोप है कि विधायक के खिलाफ इक तरफा कार्यवाही की गई है। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया है जिसमें विधायक के तेज बोलते ही सीओ भद्दी-भद्दी गालियों की बौछार करते सुनाई दे रहे हैं।
नानपारा तहसील में तैनात तहसीलदार मधुसूदनलाल आर्य के मुताबिक विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक के पति दिलीप वर्मा ने 16 नवंबर को तहसील में थप्पड़ जड़ दिया था। इसके विरोध में तहसील कर्मियों ने धरना शुरू किया। कोतवाली में पूर्व विधायक समर्थकों ने बवाल किया था। पूर्व विधायक ने सीओ के ऊपर बेडसीट फेंक दिया था। इस पूरे मामले में सीओ वीपी सिंह, चौकी इंचार्ज उदयभान यादव और तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पूर्व विधायक को जरवलरोड क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल कोर्ट ने पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीँ, विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व विधायक व उनके समर्थक तहसील प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस पूर्व विधायक की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया वायरल वीडियो के मुताबिक नानपारा कोतवाली के सामने अपने वाहन में सवार पूर्व विधायक 16 नवंबर को कार्यकर्ताओं से घिरे थे। सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। तहसीलदार मामले में एकतरफा कार्यवाही से खिन्न पूर्व विधायक ने जैसे ही वाहन से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं को रोके तो कोई न रुके। इतने में सीओ वीपी सिंह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगते हैं। इसी बात से नाराज पूर्व विधायक ने कोतवाली में बेडसीट फेंक दिया। पूरा वायरल वीडियो जिले भर के कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, पूर्व विधायक के साथ प्रधान संघ के अध्यक्ष हरीश वर्मा, आरएसएस के आनंद पाठक समेत अन्य समर्थकों ने कहा कि पूर्व विधायक पर जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसमें तुरंत गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करके पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया।