बहराइच। बारावफात (ईद-मिलादुल-नबी) के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। तहसील मुख्यालयों से लेकर ग्रामीण स्तर तक बारावफात त्यौहार को शांतिपपूर्वक निपटाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश मिले हैं। प्रशासन ने साफ़ कहा है कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसी क्रम में तहसील नानपारा में सोमवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बारावफात के जुलूस आयोजकों से भी जरूरी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने दुकानदारों से सम्पर्क कर उनसे अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ सफाई व डस्टबीन रखने की भी अपील की। इस अवसर पर कोतवाल नानपारा आरपी यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।