बहराइच। नेपालगंज की उपमहानगर पालिका के अन्दर सभी चार पहिया व दो पहिया वाहनों के हॉर्न बजाने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। ध्वनि प्रदूषण न हो सके इसलिए यह फैसला लिया गया है। नेपालगंज जिला ट्रैफिक कायार्लय बांके के इंस्पेक्टर हीरेन्द्र रोकाय ने बताया कि नेपालगंज मे बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए सभी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि नेपालगंज मे वाहन चालक हॉर्न का प्रयोग न करे।
हॉर्न के प्रयोग से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। उन्होने यह भी कहा कि नेपालगंज के अधिकांश स्थानों पर वाहन स्वामियों व चालकों की जानकारी के लिए होर्डिंग्स भी लगा दी गयी जिससे लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि यदि किसी चालक ने इस नियम को फ़ॉलो नही किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। यह भी बताया कि लोगों को एक महीने तक सभी चालकों को इसके विषय मे जानकारी दी जाएगी। यदि इसके बाद भी हार्न का प्रयोग हुआ तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।