बहराइच। आगामी बारावफात (ईद-ए-मिलाद) त्यौहार को शांतिपूर्ण व सुरक्षा व्यवस्था के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस टीम द्वारा मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा कस्बे का पैदल भ्रमण किया गया।
मोतीपुर व मुर्तिहा पुलिस टीम द्वारा मिहींपुरवा कस्बे के पश्चिमी बस स्टैंड से लेकर मेन मार्केट, बड़ी बाजार व पूर्वी बस स्टैंड समेत पुरे कस्बे में पैदल रूट मार्च किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मिहींपुरवा कस्बे के व्यापारियों से संवाद कर बारावफात त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को आगामी ईद-ए-मिलाद त्यौहार को शांतिपूर्वक निपटाने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा है कि त्यौहार के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जायेगा। पैदल रूट मार्च के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़, निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, मुर्तिहा कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह भदौरिया, मिहींपुरवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मिहींपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली, व्यवसायी वरुण शर्मा, व्यवसायी बाबूलाल शर्मा, जालिम नगर चौकी इंचार्ज उमेश यादव, उप निरीक्षक अशोक सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, सिपाही सत्यानंद यादव सहित मोतीपुर और कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस टीम शामिल रही।