बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के टेलीकॉम व इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों में ऑनलाइन शॉपिंग डिलवरी के खिलाफ काफी गुस्सा है। व्यापारियों का आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग के डिलवरी ब्वाय प्रोडक्ट बेचने में तगड़ी धांधली कर रहे हैं। प्रोडक्ट डिलवरी पॉइंट तक न पहुँचकर रास्ते में ही अन्य ग्राहकों को बेंच दिया जाता है। ऑनलाइन कंपनियों के इस डिलवरी खेल में व्यापारियों का धंधा पूरी तरह चौपट हो रहा है।
कस्बे के टेलीकॉम व इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने शनिवार को ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापार मंडल के साथ बैठक की। व्यापारियों का आरोप है कि विभिन्न ऑनलाइन कंपनियों के डिलवरी ब्वाय नानपारा के 271865 पिनकोड पर अवैध रूप से मिहींपुरवा के 271855 पिनकोड पर डिलवरी कर रहे हैं। इसके अलावा यदि कोई ग्राहक अपना प्रोडक्ट समय पर नही ले पाता तो उसे अन्य ग्राहकों को बेंच दिया जाता है। ऑनलाइन कंपनियों की इस मनमानी से टेलीकॉम व इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों का बिजनेस पूरी तरह ठप होता जा रहा है। इन व्यापारियों की दुकान पर कोई ग्राहक चढने को तैयार नही है। कस्बे में दीपावली व धनतेरस की बाजार ऑनलाइन कंपनियों ने बिल्कुल खत्म कर दी है जिस वजह से व्यापारियों में काफी गुस्सा है।
गुस्साए व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। शनिवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि ऑनलाइन डिलवरी करने वाले लडकों को पहले समझाया जायेगा। इसके बाद उचित कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश को ज्ञापन दिया जायेगा। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों को पूरी तरह बाजार से खत्म करके ही रहेंगे। बताते चलें कि बैठक में व्यापार मंडल की तरफ से मोबाइल ट्रेड यूनियन का गठन भी किया गया जिसके अध्यक्ष मुकेश वर्मा व महामंत्री गोपाल गुप्ता बनाये गये हैं। व्यापारियों की इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, टेलीकॉम व्यापारी संदीप जायसवाल, गोपाल गुप्ता, उमाशंकर, आसिफ, मुकेश वर्मा, दीपक गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।