बहराइच। पिछले दिनों पटाखा बिस्फोट के वक्त होने वाले हादसों से सबक लेकर उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने जन जागरूकता के मद्देनजर कस्बा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर छात्रों द्वारा आगामी त्योहारों पर भविष्य में पटाखे न जलाए जाने की शपथ व जन जागरूकता रैली निकालने की अपील की थी।
उपजिलाधिकारी द्वारा की गई पहल पर अमल करते हुए शनिवार को मिहींपुरवा कस्बे स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को आगामी त्योहारों पर पटाखे न जलाए जाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही जन जागरूकता के उद्देश्य से पटाखा ना जलाए जाने, पर्यावरण बचाए जाने, पैसे की बर्बादी न करने वाले शक्ति बैनर लेकर मिहींपुरवा कस्बे में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्रधानाचार्य एसपीमौर्या, वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत पाठक, खेल शिक्षक मोहम्मद रशीद, मनोज यादव, कृष्ण कुमार मौर्य, सचिन मदेशिया, रंजीत सिंह, देवेंद्र मदेशिया सहित पूरा विद्यालय स्टाफ व काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।