बहराइच। जिला कारागार बहराइच में बन्दियो के लाभ के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि नन्द प्रताप ओझा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहराइच, विषिश्ट अतिथि पीयूष सिद्धार्थ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच, बसन्त कुमार जाटव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोमा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट, मसउद आलम पीएलवी, मुख्यालय बहराइच उपस्थित रहे। शिविर में बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पंचम नन्द प्रताप ओझा ने बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूष सिद्धार्थ द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाली विशेष (जेल) लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि छोटे-2 मुकदमों में निरूद्ध बन्दियों को जुर्म स्वीकृति के आधार पर लाभ दिलाया जाता है। रोमा गुप्ता ने जेल मैनुअल और जेल प्रषासन की ओर से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी।