बहराइच। यूपी कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच में डीएम माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं योगेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा के कुशल निर्देशन में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी सेक्टर हास्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट, इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर, जीडी, हाउस किपिंग कम्पनियों एवं 1930 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अबरार हुसैन द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में सोडेस्को, आईएसएस, कोचर, वाईटीटीएफ, वर्धमान कम्पनियों सहित 09 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें कुल 848 अभ्यर्थियों का चयन कर 520 अभ्यर्थियों को तत्काल ऑफर लेटर दिया गया तथा शेष को दुसरे के चरण साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। डीएम द्वारा मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन एवं साक्षात्कार काउन्टर का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेहनत एवं लगन से किसी भी क्षेत्र में काम किया जाये तो सफलता आवश्यक मिलती है। उन्होंने प्रतिभागियों का आहवान किया कि कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त करते हुए रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए हर सम्भव प्रयास कर के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को चयनित कराया जायेगा।