बहराइच। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा (स्टैचू ऑफ यूनिटी) का अनावरण किया तो वहीं इनकी जयंती विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इसी के तहत बलहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा के नवयुग इंटर कालेज से मंडी समिति परिसर तक रन फार यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के बाद मंडी समिति परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अक्षयवरलाल गौंड ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी तमाम बाते बताई। सरदार पटेल को भारत के लिए आजादी दिलाने में अहम योगदान देने वाला, दृढ़ संकल्प तथा देश के लिए समर्पित नेता बताया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरचन्द वर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद वर्मा, घूर प्रसाद मौर्या, युवा भाजपा नेता संजीव गौड़, युवा भाजपा नेता शिवेन्द्र सिंह, जितेंद्र तिवारी, विक्रम सिंह, उदयराज सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, शिवकुमार शुक्ला, ज्ञानदेव दीछित, धीरज गौड़, अमित चौहान, अमित सिंह, गुरूसाब सिंह, आनन्द वर्मा, अशोक वर्मा,राज किशोर मिश्रा, सुशील गुप्ता, साकेत पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।