बहराइच। करीब चार महीने पहले हुई समीक्षा बैठक के दौरान राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने गाजियाबाद की पूर्व डीएम मिनिस्ती एस को यह सुझाव दिया था कि वो अपने अन्य अधिकारियों के साथ समय निकालकर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने एवं विद्यालय की दशा सुधारने का कार्य करेंगी।
अनुपमा जायसवाल द्वारा दिये सुझाव को अमल में लाते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जन सामान्य, गृहणियों, बीटीसी प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं, इण्टर कालेज के शिक्षकों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अधिकारियों इत्यादि को सम्मिलित कर इसे बखूबी अंजाम दिया है, जिससे जनपद शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जनपदों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए सुझाव पर अमल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान में जनपद में बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए उन्हें किसी कार्यक्रम में सम्मानित करेंगी।