बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम सेमरहना स्थित एसपीवीपी इंटर कालेज के आठ खिलाड़ी छात्र आजमगढ़ में होने वाली तीन दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए चुने गये हैं। इंटर कालेज के जूनियर खिलाड़ियों की पूरी टीम ही विद्यालय से चयनित हुई है। 13 नवंबर को खिलाड़ियों की टीम आजमगढ़ रवाना होगी। छात्रों का राज्य स्तरीय टीम में चयन होने से परिवारीजनों के साथ शिक्षकों में भी खुशी की लहर है।
इन आठ खिलाड़ियों का चयन माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र की ओर से जूनियर स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि जूनियर स्तर के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्र खिलाड़ियों के बॉलीबाल टीम का चयन हुआ है। कोच राघवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में छात्र आजाद प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, आदित्य कुमार, मोहित सिंह, आयुष कुमार मौर्य, सुदुम सिंह, हरकीरत सिंह तथा हर्ष सिंह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आजमगढ़ में अपना हुनर दिखायेंगे। कोच ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। जहां जूनियर स्तर पर टीम के खिलाड़ी अपना हुनर आजमाएंगे। प्रधानाचार्य दुर्गेश कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता 14 नवंबर से आयोजित होगी। कोच की अगुवाई में सभी खिलाड़ी 13 नवंबर को सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।