बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव मेड़किहा में कई सालों से बिजली चोरी का बड़ा खेल खेला जा रहा हैं। जी हाँ, आपको शायद जानकर हैरत हो लेकिन ये खबर सच है। गाँव मेड़किहा के लोग कटिया फंसाकर अपने घरों को रोशन कर कर रहे हैं। बिजली चोरी से इनके घरों के टीवी, फ्रीज व कूलर चलते हैं। वहीं, विभाग हर साल लाखों रूपये की हो रही इस बिजली चोरी पर खामोश बैठा है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला मेड़किहा करीब 2 हजार की आबादी वाला गाँव है। इस गाँव में बड़े स्तर पर बिजली चोरी का खेल खेला जा रहा है लेकिन बिजली विभाग को इसकी भनक तक नही हैं। शाम के वक्त जब आप इस गाँव से होकर गुजरेंगे तो यहाँ बसने वाले हर शख्स के घर एलईडी बल्ब से रोशन दिखाई देंगे। 2 हजार की आबादी वाला पूरा गाँव विभाग द्वारा लगाये गये बिजली के खम्बों से कटिया फंसाकर अपने घरों को रोशन कर रहा हैं। एक तरफ जहाँ विभाग गाँव में जाकर फ्री में मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे रहा है वहीं यह बिजली चोरी विभाग की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
इस पूरे मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो वो इस खबर से अनजान दिखे। जाहिर सी बात है कि इस गांव से मंत्री, विधायक व अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती होंगी लेकिन आजतक किसी की नजर गाँव के ऊपर फैले कटियानुमा तारों पर नहीं पड़ी। बहराइच संदेश की टीम ने जब इस बारे में आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि कई सालों से यहाँ बिजली चोरी की जा रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि इस बिजली चोरी में लाइनमैन की मिलीभगत भी शामिल है क्यूंकि इतने सालों में कोई अधिकारी इस गाँव का निरिक्षण करने नही आया, यह बात हजम नही होती।
फिलहाल हकीक़त यही है कि यह गाँव बिजली विभाग को हर साल लाखों का चूना लगा रहा है। इस मामले में जब मिहींपुरवा के एसडीओ अब्दुल अजीज से बात की गई तो वो इस पूरे मामले से अनजान थे। हांलाकि उनका कहना था अगर खबर सही है तो जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।