बहराइच। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बैठक की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बीमा कम्पनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जिला, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों सहित प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अवसर पर बैनर स्टाल आदि लगाकर पम्पलेट आदि का वितरण कर योजना का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक के दौरान बताया गया कि योजना में ऋणी कृषक अनिवार्य आधार पर व गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर सम्मिलित हैं। खाद्य फसले अनाज, कदन्न, दलहन, तिलहन व वार्षिक नगदी/औद्यानिकी फसलें सम्मिलित हैं। सभी फसलों हेतु खाद्यान्न अनाज, कदन्न व दलहन तथा तिलहनी फसलों हेतु कृषकों द्वारा देय प्रीमियम बीमित राशि के खरीफ में 2 प्रतिशत तथा रबी में 1।5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम दर, जो भी कम हो लागू है।
खरीफ मौसम में 31 जुलाई तक तथा रबी मौसम में 31 दिसम्बर तक बीमा कराने की तिथि निर्धारित है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, डीडीएम नाबार्ड एमपी बरनवाल, एलडीएम बलराम साहू, सीवीओ डा। बलवन्त सिंह, डीएचओ पारसनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।