बहराइच। केंद्र सरकार ने बहराइच वासियों दीपावली का नायाब तोहफा दिया है। अगले कुछ सालों में यहाँ के लोग बहराइच से खलीलाबाद का सफ़र बड़ी लाइन पर चलने वाली ट्रेनों से कर सकेंगे। बुधवार को दिल्ली में हुई कैबिनेट बैठक में बहराइच, भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज, मेंहदावल होते हुए खलीलाबाद तक रेल मार्ग का निर्माण कराए जाने की मंजूरी मिल गई है।
तकरीबन पांच हजार करोड़ की लागत से ब्राड ग्रेज लाइन बिछाए से जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आगामी कुछ सालों में बनकर तैयार होने वाली इस रेल लाइन से तराईवासी सीधे पूर्वांचल से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा श्रावस्ती, बलरामपुर, डुमरियागंज, खलीलाबाद से लोगों का व्यापार भी रफ्तार पकड़ेगा। बताते चलें कि इस नई रेल लाइन के निर्माण के दौरान करीब 57.67 लाख मानव दिवस के रूप में प्रत्यलक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 4939.78 करोड़ रुपए है और यह परियोजना 2024-25 में पूरी होगी। वहीँ, इस बड़ी लाइन की कुल लम्बारई 240.26 किलोमीटर होगी। इस रेल के बिछने से श्रावस्ती में पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। यह नई रेल लाइन देवी दुर्गा के प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर के लिए भी बेहतर संपर्क सेवा उपलब्ध कराएगी।