बहराइच। बीते शनिवार बौंडी थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब लोगों की जिन्दगी पटरी पर लौटने लगी है। इस पूरे मामले में लोगों के अलग मत हैं। किसी को लगता है मूर्ति विसर्जन के दौरान दूसरे पक्ष ने बेवजह पथराव किया तो कोई कहता है कि उपद्रवियों ने जानबूझकर उनके धर्म स्थल के अंदर गुलाल फेंके तथा धर्म गुरुओं पर रंग फेंक कर उकसाया।
बता दें कि खैरा बाजार में दंगों के निशान अभी मिटे नही हैं। धर्मस्थल के अंदर बिखरा गुलाल, टूटे गुंबद, राख के ढेर में तब्दील हुई दुकानों के नजारे साफ बयां करते हैं कि दंगाइयों पर उन्माद किस कदर हावी था। आखिरकार दो समुदायों के टकराव से उपजे ऐसे हालात के बाद बुधवार से खैरा बाजार के लोगों की दिनचर्या पुनः वापस पटरी पर लौट आई है। पुलिस, जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों की पहल से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है।