बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में रविवार शाम राष्ट्रीय उद्घोष-वन्दे मातरम् टीम के बैनर तले राष्ट्रीय सम्मान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कस्बे के मेन चौराहे पर खड़े होकर टीम के सदस्यों ने बाइक व कारों पर वंदेमातरम् के स्टीकर चस्पाकर देशभक्ति की अलख जगाई।
मिहींपुरवा कस्बे के मेन चौराहे पर रविवार शाम 5 बजे से राष्ट्रीय सम्मान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आती-जाती बाइक व कारों को रोककर उनके वाईजर व शीशों पर वंदेमातरम् के स्टीकर चिपकाये गये। अभियान को सफल बनाते हुए करीब 200 वाहनों पर स्टीकर चस्पाकर लोगों के भीतर देशभक्ति की अलख जगाई गई। लोगों बढ़चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बने। इस अभियान को सफल बनाने में प्रवीण वर्मा व रोहित शुक्ला ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
ऐसे हुई इस अभियान की शुरुआत
राष्ट्रीय उद्घोष-वन्दे मातरम् टीम ने यह जागरूकता अभियान 26 जनवरी, 2018 को कासगंज में हुई हिंसा के बाद कानपुर से शुरु किया था। टीम का मानना है कि आम जनता में देश के प्रति सम्मान केवल “मौसमी देशभक्ति” में सिकुड़ कर रह गया है। 26 जनवरी व 15 अगस्त को एक दिन के लिए जागी हुई देशभक्ति सोशल मीडिया में ढिंढोरा पीटने तक सिमित रह गई है।
टीम का कहना है कि बाइक व कारों पर स्टीकर लगाकर इस जागरूकता अभियान से देश के प्रति खोये हुए सम्मान को बल मिलेगा। स्टीकर लगे हुए वाहन जहां भी जायेंगे, वहां तक वंदेमातरम् का उद्घोष होगा। बताते चलें कि इस अभियान को गति देने वाले युवा शुभम पटेल, शशांक शुक्ला व अपूर्व इस टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। इन्ही युवाओं के प्रयास से यह अभियान देश के तमाम राज्यों तक पहुँच चुका है।