बहराइच। राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय गुलामअलीपुरा में 135 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण कर परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष ठण्ड का मौसम शुरू होने से पूर्व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किये जाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्प है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार निर्धारित मानक व गुणवत्ता के स्वेटर छात्र-छात्राओं को समय से वितरण कराना सुनिश्चत करायें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को निर्धारित मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा रही है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, नगर शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा, समन्वयक नगर क्षेत्र कान्ति मिश्रा, शिक्षक पदाधिकारी सैय्यद सुरूर अख्तर, सैय्यद मोहम्मद तंजीम, महेन्द्र प्रताप सिंह, निकहत आरा, फातिमा बेगम, नीलम, सलमा खानम, सुफी सिद्दीकी सहित अन्य शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।