बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गायघाट पुल के पास नानपारा लखीमपुर हाईवे पर एक दर्दनाक घटना घटी जिसमे एक युवती की मौत हो जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायबोझा के मजरा भग्गापुरवा निवासी लगभग 60 बर्षीय छोटे अपनी पुत्री कलीमुन को रविवार सुबह बिछिया जाने वाली ट्रेन पर छोड़ने के लिए बाइक से गायघाट रेलवे हाल्ट स्टेशन जा रहे थे। छोटे जब नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर मुड़े तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पीछे वाले की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कलीमुन उछलकर सड़क पर दूर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही कलीमुन ने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस दौरान छोटे व कलीमुन की गोद मे बैठी उसकी दो वर्षीय पुत्री शाहजहां को भी मामूली चोटे आई हैं।
वहीँ, दूसरी तरफ पीछे से जोरदार टक्कर मारने के बाद दूसरा बाइक सवार लगभग 23 वर्षीय युवक भी सिर पर चोट लगने से घायल हो गया। युवक की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरेप्रसाद निवासी ननकू पुत्र रामसनेही के रूप मे हुई। बताया जा रहा है कि घायल युवक खैरीघाट से अपनी ससुराल मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना भवानीबक्स जा रहा था। ननकू पुत्र रामसनेही को हादसे के तत्काल बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बारे में मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमंन्त कुमार गौड़ ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृत महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया।