अमृतसर। दशहरे के दिन अमृतसर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े रेल हादसे ने लोगों की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मरने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पठानकोट से अमृतसर जा रही DMU और हावड़ा मेल की चपेट में आने से करीब 100 से ज्यादा लोग मरे हैं। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हादसे का मंजर देख लोग काफी डरे हुए हैं।
ये हादसा तब हुआ जब रेलवे ट्रैक के पास स्थित चौड़ा बाजार में ट्रैक पर रावण जलाया जा रहा था। रावण जलाने के दौरान अचानक भगदड़ मची तभी बहुत सारे लोग ट्रैक पर आ गये। इसी दौरान ट्रेन सैंकड़ों लोगों को कुचलते हुए ट्रैक से गुजर गई। चश्मदीदों के मुताबिक किसी का हाथ नहीं है तो किसी का सिर गायब है। लाशों को देखने की किसी में हिम्मत नहीं है। फिलहाल मौके पर आला अधिकारियों द्वारा राहत कार्य जारी है, लोगों का स्थानीय नेताओं के खिलाफ भारी गुस्सा है।