बहराइच। मोतीपुर तहसील के मिहींपुरवा कस्बे में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ 6 स्थानों पर दुर्गापूजा महोत्सव का आरम्भ धूमधाम से हुआ। मंगलवार से लेकर दशहरा के दूसरे दिन मूर्ति विसर्जन तक कस्बे की रौनक देखने लायक होगी। बता दें त्योहारों के मद्देनजर तहसील प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है जिससे कस्बे का माहौल खराब करने वाले उपद्रियों को सबक मिल सके।
कस्बा मिहींपुरवा में पिछले कई वर्षों से दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे कस्बे में 6 स्थानों पर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं। हर रोज रंगारंग कार्यक्रम, विशाल भंडारा, झाकियों के साथ मां दुर्गा की आरती होती है। श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, श्री मंगलम, श्री जय मां जगदम्बे दुर्गा पूजा समिति, जय श्री अम्बे दुर्गा पूजा समिति, श्री नव दुर्गा पूजा समिति, नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति मिलकर हर वर्ष कस्बे की रौनक बढ़ाते हैं। बुधवार को कस्बे के 6 पंडालों में दुर्गा आरती के साथ भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पंडालों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। गौरतलब है कि प्रशासन ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं जिससे शांति का माहौल बना रहे।