बहराइच। जिले में कृषि, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से बुधवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि जनपद में लगने वाले सभी प्रमुख बाज़ारों को हॉट बाज़ार के रूप में विकसित किया जाए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में लगने वाले प्रमुख बाज़ारों को हॉट बाज़ार के रूप में विकसित कर वहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं जैसे बैठने के चबूतरों, टीन शेड, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश तथा आवागमन की सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँ।
उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बैंक शाखावार रोस्टर तैयार करायें। वहीँ कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिक से अधिक युवक-युवतियों को मुद्रालोन दिलाकर उन्हें रोजगार के लायक बनाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, बीडीओ कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, डीडीएम नाबार्ड एमपी बर्नवाल, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।