बहराइच। प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में नानपारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व उप जिलाधिकारी नानपारा ने अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की। साथ ही निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, इलाहाबाद बैंक, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास, पशुपालन व विकास इत्यादि विभागों की ओर से कैम्प आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये गये। समाधान दिवस में प्राप्त 180 शिकायतों में से 25 का तुरंत समाधान हुआ। इसके अलावा इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डॉ. संतोष उपाध्याय, महसी के कंचन राम, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह, अपर उप जिलाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।