बहराइच। डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी का पर्व 13 से 23 सितम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसी त्यौहार के मद्देनजर डीएम ने शान्ति व्यवस्था एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता रखने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आदेश दिया है कि अपने-अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित स्थलों पर प्रतिदिन पूजा अर्चना, आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति पूर्ण रूप से सजग रहेंगे। इसके अलावा अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच को सम्पूर्ण जनपद के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से कड़ी निगरानी बनाये रखेंगे।