बहराइच। ब्रहस्पतिवार को बहराइच शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में गणेश उत्सव का आगाज बड़े धूमधाम से हुआ है। आज से अगले 10 दिन तक शहर की गलियां बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजेंगी।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में भी ब्रहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ गणपति बप्पा का आगमन धूमधाम से हुआ। गौरतलब है कि श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति मिहींपुरवा के तत्वाधान में पिछले 10 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ब्रहस्पतिवार शाम 4 बजे समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा आजाद नगर मोहल्ले से शुरु होकर जरही रोड व पश्चिमी बस स्टैंड होते अपने गंतव्य पर पहुंची। कलश यात्रा में कस्बे भर की सैंकड़ों महिलाएं व कन्याएं शामिल रहीं।
यात्रा के दौरान कस्बे की रौनक देखने लायक थी। बच्चो से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों तक बप्पा की भक्ति में डूबे दिखे। अगले सोमवार तक कस्बे में बप्पा मोरया की धूम रहेगी। कलश यात्रा में अध्यक्ष रवि प्रकाश मदेशिया, महामंत्री संतोष जायसवाल, अभय मदेशिया, संतोष पोरवाल, प्रशांत पोरवाल, नीरज मदेशिया, शिव कृपाल मदेशिया, गोपाल गुप्ता, भास्कर सिंह, आकाश सोनी, आनंद मोदनवाल, नरेन्द्र शुक्ला, शेखर पोरवाल, सत्यम पोरवाल, अमित पाल, सृजन गुप्ता व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।