मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम गंगापुर के कोटे का राशन मिहीपुरवा विकास खण्ड मुख्यालय के पास स्थित गल्ला गोदाम से लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार दोपहर अनियमित होकर पलट गई। यह घटना कोतवाली मुर्तिहा अन्तर्गत ग्राम गंगापुर में घटी है। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लदा सरकारी खाद्यान्न बरसात के गन्दे पानी भीग गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गंगापुर के कोटे का राशन लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार दोपहर 12 बजे गंगापुर कोटेदार के घर पहुंचने से लगभग सौ मीटर पहले ही खडंजा मार्ग पर संन्तुल बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर कोटेदार और स्थानीय लोगों के सहयोग से जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर-ट्राली निकलवाया गया, लेकिन बारिश और सड़क किनारे भरे बरसाती गंदे पानी में भीग कर लगभग पूरा खाद्यान्न बर्बाद हो गया। घटना के बारे में पूछे जाने पर ट्रैक्टर मालिक और ड्राईवर जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क की मिट्टी बैठ गयी थी, जिसमे ट्राली का पहिया धस गया और संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया।
बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली पर 162 बोरी राशन लदा हुआ था। वहीं कोटेदार अनीता देवी के पति वेद प्रकाश ने बताया कि ट्राली पर कोटे का गेहूं लदा था, जो भीग गया। घटना की सूचना पूर्ति नीरिक्षक देवेश भारती को दी गयी है जिनके निर्देश पर सही बचे गेंहू को तत्काल लाभार्थियों को वितरित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश मौर्या ने बताया कि भीगे राशन का वितरण रुकवा दिया गया है, अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर दूसरा राशन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई है। घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीएम किर्ती प्रकाश भारती ने बताया कि वैसे तो सुरक्षित परिवहन कि जिम्मेदारी कोटेदार की होती है। फिर भी पुर्ति निरिक्षक से बात कर आवश्यक कार्यवाही होगी।