बहराइच। स्वच्छता अभियान की कड़ी में सबसे अहम हिस्सा रखने वाले सफाईकर्मियों का इस बार का रक्षाबंधन फीका होता दिख रहा है। प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक पिछले 30 जून तक सभी सरकारी विभागों का सातवें वेतन आयोग का 6 महीने का एरियर देने का आदेश दिया गया था, लेकिन लगभग सभी पंचायत विभाग शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक न तो किसी सफाईकर्मी को तनख्वाह मिली है और न ही किसी का एरियर आया है। पंचायत विभाग के इस रवैये से जिले के समस्त सफाईकर्मी काफी गुस्से में हैं, उनका कहना है कि यदि दो दिन के भीतर एरियर व वेतन का भुगतान नही होता है तो जिले के समस्त सफाईकर्मी अपने अपने विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के सामने झाड़ू व फावड़ा लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।