मिहींपुरवा। कर्तनिया घाट वन्य जीव क्षेत्र अन्तर्गत बर्दिया बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों के साथ फॉरेस्ट की संयुक्त टीम ने जंगल से सटे गांवो के आसपास गश्त बढ़ा दी है। क्षेत्र में मानव पशु संघर्ष जैसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये गुरुवार शाम से शुक्रवार तक वन विभाग व एसएसबी ने संयुक्त रुप से टीम गठित करके बॉर्डर क्षेत्र स्थित पिलर संख्या 81 से 82 तक सघन गश्त अभियान चलाया।
इसके अलावा ग्रामीणों को जंगली जानवर से बचाव के उपाय भी बताये। वन कर्मियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से जंगली जानवरो के आतंक से स्थानीय निवासी काफी आक्रोशित हैं जिससे कभी भी ग्रामीण तथा तेंदुआ आदि वन्य जीवो में संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है। गश्त के दौरान कर्तनिया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा अनिल कुमार, मयंक पांडे, अशफाक खान, वनरक्षक पवन कुमार शुक्ला, कौशल किशोर सिंह, डिंपल समेत काफी संख्या में एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।