मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपिया गांव के मजरा बोटहनिया निवासी एक कोटेदार द्वारा देर रात लाये जा रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक बुधवार देर रात साईकिल ठेलिया पर लादकर बिक्री हेतु चोरीछिपे ले जाया जा रहा 6 बोरी खाद्यान्न को बोटनिहा निवासी कोटेदार बाबूराम पुत्र कमला प्रसाद के घर से कुछ ही दूरी पर रामप्रीत वर्मा, नरेन्द्र कुमार, बालमुकुंद, दिलीप कुमार, सूबेदार बीडीसी आदि ग्रामिणो ने पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियो सहित मोतीपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने खाद्यान्न को अपने कब्जे में लिया। पूर्व प्रधान रामप्रीत उर्फ लोधे प्रधान ने बताया कि गांव में गरीबो के लिये मिल रहे खाद्यान्न को कोटेदार चोरीछिपे बेंच देता है जिससे कई पात्र व्यक्तियो को राशन नही मिल पाता। इस बारे में पुर्ति निरीक्षक देवेश भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पकड़ा गया खाद्यान्न बोटहनिया के कोटेदार बाबू राम का ही है। इस मामले में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। वहीं मोतीपुर एसओ हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि पकड़ा गया खाद्यान्न इंस्पेक्टर को सौप दिया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।