ट्रक ने दुकानदारों को रौंदा, मासूम समेत दो की मौत

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक दुकानदारों को रौंदता हुआ मंदिर में जा घुसा। हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

लखनऊ-गोंडा हाईवे के तूफानी चौराहा पर बस स्टॉप स्थित है। बस स्टॉप के पास ही दुर्गा मंदिर स्थित है। शुक्रवार दोपहर को लखनऊ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और फुटपाथ व विद्युत पोलों को तोड़ते हुए मंदिर में जा घुसा। हादसे से बाजार में अफरा तफरी मच गई। हादसे में गोंडा जिले के कर्नेलगंज थाने के कुनहटा गांव निवासनी 10 वर्षीय अदिति पुत्री हीरा लाल, जरवलरोड थाने के नत्थनपुरपुरवा निवासी 32 वर्षीय मस्तराम पुत्र मोतीलाल की मौत हो गई।  वहीं अलीनगर निवासी 40 साल के पप्पू गुप्ता पुत्र सुंदर लाल जितेंद्र पुत्र राम खेलावन, 50 साल के अशोक मिश्रा पुत्र धर्मदत्त, परसा निवासी 40 साल के नंगू पुत्र लल्लन, बढ़ईनपुरवा निवासी 35 साल के बेवी पत्नी हीरालाल, 7 साल के सज्जादी पुत्री अजमेरी घायल हुए हैं।

हादसे के मौके से भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। घायलों को एंबुलेंस से मुस्तफाबाद सीएचसी भेजा गया। घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि अशोक मिश्रा, नंगू की हालत नाजुक बनी देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि अन्य चार घायलों को शहर स्थित मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *