बहराइच। राजस्व कार्यों एवं कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अविवादित वरासत के दर्ज करने के मामलों का अभियान चलाकर सत्यापन जल्द ही करा लिया जाए। वहीं मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत एक माह से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों की सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दें।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत तहसीलों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि लेखपालों के ग्रामों में उपस्थिति का सत्यापन कराते हुए लेखपालों की ग्रामों में उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। इसके अलावा वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को निर्देश दिया कि वादों का निस्तारण मानक के अनुसार सुनिश्चित करायें।
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अमीनवार मासिक वसूली की गहन समीक्षा करते हुए अमीनों को निर्देशित करें कि वसूली कार्य में तेजी लायें। कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करायी जाए ताकि विभागीय लक्ष्य की पूर्ति हो सके। डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित करायें।
जिला चिकित्सालय से अवैध रूप से संचालित टैक्सियों के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, कैसरगंज पंकज कुमार, नानपारा सिद्धार्थ यादव, महसी कंचन राम, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती, प्रशासनिक अधिकारी अवधेश कुमार यादव, तहसीलदारगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।