बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल रोड के पाण्डेयपुरवा में आरोग्य केंद्र तथा मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुपोषण मिशन के अन्तर्गत नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। इसके बाद उन्होंने ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती 06 बच्चों के अभिभावकों को पुष्टाहार किट का वितरण किया।
इस अवसर पर मुकुट बिहारी ने कहा कि जनपद के दूर दराज क्षेत्र में आरोग्य केंद्र की स्थापना से समाज के निर्बल असहाय लोगों को सरकार द्वारा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आरोग्य केन्द्र में 13 प्रकार की जांच सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। केन्द्र में सामान्य उपचार के साथ साथ कैंसर स्क्रीनिंग, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, मेंटल प्राबलमव नान कम्यूनिकेटड डिजीज (एनसीडी) के उपचार की सुविधा होगी इसके अलावा योगा के माध्यम से भी लोगों को स्वस्थ्य रहने के सलाह दी जायेगी।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पांडे ने आरोग्य केंद्र के बारे में बताया कि गांव में स्थित आरोग्य केंद्र के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवा शासन की मंशानुरूप उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी सीएससी मुस्तफाबाद डॉ निखिल सिंह, प्रभारी जरवल रोड डॉ अनुराग अवस्थी, डॉक्टर अमित सोनकर एवं जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा, सुबोध वर्मा, पवन कुमार वर्मा, ओम प्रकाश अवस्थी, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रदीप जायसवाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।