बहराइच। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को भारत नेपाल सीमावर्ती थारु जनजाति बाहुल्य गाँव सोहनी बलईगांव के रामलीला मैदान में परिचर्चा संगोष्ठी को आयोजन किया गया। इस दौरान नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण एवं सम्पूर्ण स्वच्छता का संकल्प तथा मिहींपुरवा के पांच युवा क्लब का गठनकर उन्हें विभाग की ओर से खेल सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बहराइच के लेखाकार इंद्रसेन चौधरी ने बताया कि बहराइच जनपद के सुदूर दुर्गम इलाकों में युवा क्लब का गठनकर उन्हें सशक्त एवं प्रभारी खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है तथा युवक युवतियों को सशक्त एवं मुख्यधारा से जोड़ने के लिए खेल सामग्री का वितरण किया गया है। मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव ने सीमावर्ती इलाकों में नशा के लिए बढ़ रहे प्रचलन पर चिंता जताई और लोगों से आग्रह किया कि अपने परिवार के साथ समाज के अन्य लोगों से नशे से दूर रहने के लिए भरसक प्रयास करें ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो और हमारा नैतिक व आर्थिक रूप से स्वस्थ्य व दुरुस्त रह सके।
समाज सेवी लाल बहादुर तिवारी ने स्वच्छता को जीवन का अमूल्य मन्त्र बताते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के साथ घर परिवार, विद्यालय तथा सार्वजनिक जगहों पर अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देना चाहिए। वहीँ, जिला प्रशिक्षक गौतम वर्मा ने कहा कि समूचे मिहींपुरवा में अभियान चलाकर युवाओं को इससे जोड़ा जायेगा। युवा समाजसेवी अवधेश वर्मा व सचिन गुप्ता ने उपस्थित लोगों से नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया। बलाईगांव के नवनियुक्त युवा क्लब अध्यक्ष रोहित गुप्ता समेत अन्य क्लब अध्यक्षों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
गायत्री परिजन सुरेश यादव, रामब्रत कुशवाहा, रामविलास गुप्ता ने युग गीत प्रस्तुत कर लोगों से नशा से दूर रहने का आव्हान किया और युवकों के साथ जुड़कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया। थारु जनजाति के युवतियों व युवक नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी व्यक्तित्व समर्थन कार्यक्रम खेलो इण्डिया खेलो के तहत 5 युवा क्लबों को खेल समग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव, पवन, अनिल वर्मा, वीर बहादुर, मेनका, राजकुमारी, दिशा, पिंकी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।