बहराइच। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर 1 से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले रक्तदान महीने को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम माला श्रीवास्तव ने की जिनके साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसमें सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रक्तदान महीने का पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रक्तदाताओं की सूची को जिला चिकित्सालय, जिले की वेबसाइट अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाय जिससे प्रेरित होकर अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें।
इस अवसर पर सीओ सिटी अरूण चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, सीएमएस डॉ डीके सिंह, डीपीएम एनएचएम डॉ आरबी यादव, रक्तकोष प्रभारी डॉ हीरालाल, ब्लडबैंक चिकित्सक डॉ एम मिश्रा, परामर्शदाता नूर मोहम्मद, नेहरू युवा केन्द्र से इन्द्रसेन चौधरी, पालिटेक्निक से ए. मिश्रा, भारतीय मानवाधिकार एसोसिशन से संतोष सिंह वालिया, चैरिटेबल ट्रस्ट के संदीप मित्तल सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।