बहराइच। डीएम माला श्रीवास्तव ने विद्यादान अभियान के तहत विकास खण्ड चित्तौरा के प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में बच्चो को पढ़ाने व व्यवस्थाओं का निरिक्षण करने पहुंच गईं। उन्होंने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर मिड डे मिल के तहत बच्चों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए खुद बच्चों की थाल से खाना खाया।
भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके पर ही मौजूद बीएसए एके तिवारी को खाद्य सामग्री का नमूना लेकर जांच कराये जाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रसोई का भी निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों का बारीकी से जायज़ा लिया साथ ही निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि खाना बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा खाद्य पदार्थों का उचित प्रकार से भण्डारण किया जाए।