बहराइच। नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ब्रहस्पतिवार देर रात प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत डूडा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में निर्मित आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया व लाभार्थियों से ज़रूरी जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि आवास निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से करायें। इसके अलावा परिवार के सम्मान हेतु आवास में शौचालय अवश्य बनवायें।
गौरतलब है कि नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को नगर पंचायत जरवल में आसरा योजना के तहत निर्माणाधीन आसरा आवासों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि आवासों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही निर्माण कार्य को समय से कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह, संतोष चैधरी, चेयरमैन मिथुन, जिला समन्वयक अभिषेक गुप्ता द्वारा पौधरोपण भी किया गया।