बहराइच। शुक्रवार दोपहर मिहींपुरवा कस्बे में निकले अजगर ने लोगों को दहशत में डाल दिया। मौके पर तत्काल वनविभाग को बुलाया गया जिसके बाद लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। बता दें कि यही अजगर बीते दिनों एक घर के पीछे निकला था लेकिन लोगों का शोरशराबा सुन झाड़ियों में छिप गया था।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा क्षेत्र जंगल के किनारे बसा हुआ है इसलिए अधिकतर यहां जंगली जानवर का खतरा बना रहता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कस्बा निवासी संदीप के घर के पीछे अजगर निकला था। काफी प्रयास किया गया लेकिन अजगर नहीं निकला सका, बल्कि झाड़ियों में कहीं छिप गया था। छिपते-छिपाते वही अजगर शुक्रवार को संदीप के घर के पास स्थित शादाब की दुकान की छत में जा बैठा। दुकानदार ने जब छत में चिपका अजगर देखा तो उसके होश उड़ गये। शोर मचाने पर आसपास के लोग इक्कट्ठे हो गये। इसकी सूचना तत्काल मोतीपुर रेंज वन विभाग अधिकारियों को दी गई। तीन अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद कुछ हिम्मती लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला जा सका। अजगर निकलते वक्त तक लोगों में डर का माहौल बना रहा इसके निकल जाने के बाद ही लोगों ने राहत की साँस ली। अजगर को दुकान से निकालने में राकेश गुप्ता, संदीप जायसवाल, जावेद व अन्य लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अजगर को वनविभाग के सुपुर्द कर दिया गया।