बहराइच। समाज में फैली तुच्छ मानसिकता से परे हटकर जिले के कुछ लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। इनके इस कार्य से प्रभावित होकर डीएम माला श्रीवास्तव ने इन्हें सम्मान दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान खुद के संसाधन से शौचालय का निर्माण कराने वाले 47 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनके साथ 2 ग्राम प्रधानों को भी जिलाधिकारी ने माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों ने परिवार के सम्मान के लिए पैसा एकत्र कर शौचालय बनवाया है, यह एक मिसाल है। इस दौरान डीएम ने अपील किया कि अपने ग्रामों व जनपद को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, कूड़े को इधर-उधर न फेंक कर एक उचित स्थान पर रखें, जिससे ग्राम साफ-सुथरा और स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक बनकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और बच्चों को नियमित विद्यालय भेंजे। वहीं इस अवसर पर डीएम ने 31 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में फीडबैक देने के लिए आव्हान करते हुए कहा कि यदि अपने गांव व जिले को सम्मान की स्थिति में देखना चाहते हैं तो स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे अन्य स्थान को साफ-सुथरा रखने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्रों अथवा अपने मोबाईल में ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक लोग फीडबैक दर्ज करायें और अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, सीएमओ एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, कैसरगंज पंकज कुमार, नानपारा सिद्धार्थ तोमर, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीएसओ राकेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।