बहराइच। घाघरा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। लगातार जलस्तर में उतार-चढ़ाव से बाढ़ की आशंका बन गई है, वहीं बौंडी के गोलागंज में अभी भी कटान जारी है। घाघरा की लहरें कोठार व बौंडी की तरफ बढ़ रही हैं। इसके कायमपुर व जर्मापुर में कटान मंद पड़ गई है। झमाझम बारिश में मकान तोड़ने में प्रभावित लोगों को बाधाएं हो रही है।
बढ़ते जलस्तर के बाद घाघरा के तटवर्ती चिरईपुरवा, बकैना, खरखट्टनपुरवा, इतवारीपुरवा, पिपरिया, बरुआ कोडर, बरुआ बेहण, सरसठ बेटौरा समेत 50 गांवों पर बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। कायमपुर, बेलहा, बेहरौली तटबंध सम्पर्क मार्ग पर बाढ़ का पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। इस बारे में एसडीएम महसी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक हालात में बाढ़ से निपटने के लिए तहसील प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था किए हुए है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता शोभित कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को सरयू, शारदा व गिरिजापुरी वैराज से 2 लाख 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।