बहराइच। शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान नगर पालिका के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बहराइच में 04 स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसमें 1 स्थान पर निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जबकि अन्य जगहों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि यह योजना जनपद के सभी 80 वार्डों में संचालित है। निकायों में मानक के अनुसार पेयजल की उपलब्धता पर चर्चा के दौरान जानकारी दी गयी कि बहराइच में 21 नलकूप, 812 हैण्डपम्प, नानपारा में 4 नलकूप तथा 138 हैण्डपम्प, रिसिया में 1 नलकूप तथा 87 हैण्डपम्प तथा जरवल में 02 नलकूप तथा 61 हैण्डपम्प क्रियाशील हैं।
वहीँ जनपद में निकायों के अन्तर्गत कुल 12.73 कि.मी. मार्ग को गड्ढामुक्त कराया गया है। सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए भूमि की उपलब्धता पर चर्चा के दौरान बताया गया कि बहराइच में 28, नानपारा में 10, रिसिया व जरवल में 06-06 एकड़ भूमि की आवश्यकता के सापेक्ष बहराइच, नानपारा व रिसिया में भूमि चिन्हित कर ली गयी है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए से प्रतिदिन मुख्य मार्गो, गलियों, सड़कों, नाला व नालियों की सफाई करायी जाये। वहीँ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सभी नलकूपों व हैण्डपम्पों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।