बहराइच। आगामी 5 अगस्त को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चरण को सफल बनाने व लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली गई। यह रैली कलेक्ट्रेट से होकर जिला चिकित्सालय स्थित सीएमओ कार्यालय तक छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई।
जागरूकता रैली को डीएम माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ डॉ एके पाण्डेय ने बताया कि अभियान को सफल बनाये जाने के लिए सम्पूर्ण जनपद में 1806 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहाँ 7 लाख 87 हज़ार 576 बच्चों को दवा पिलायी जायेगी। इस रैली में महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरु होकर पानी टंकी चौराहा, इन्दिरा स्टेडियम, गुरूनानक चौराहा होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके। पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजीत चन्द्रा, डीएचईआईओ सुनील सिंह, डीपीएम एनएचएम डा। आर।बी। यादव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, यूनीसेफ प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव तथा अमित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।