बहराइच। केडीसी के परिसर में शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया। अधिकारियों व समाजसेवियों ने इसमें हिस्सा लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस दौरान बताया गया कि पेड़ों की वजह से ही मनुष्य को अपनी आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते हैं। रोटरी क्लब के सचिव नितिन बंसल ने बताया कि इस डिग्री कॉलेज में सर्वप्रथम पौधे लगाने का बीड़ा इसलिए उठाया गया क्यूंकि हमारे देश के भविष्य निर्माता बड़ी संख्या में केडीसी में अध्ययन के लिए आते हैं। छात्रों को शुद्ध हवा और छाया मिल सके इसलिए सर्वप्रथम केडीसी में पेड़ लगवाने का निर्णय क्लब के सदस्यों ने लिया। इस सुअवसर पर एसडीएम सदर जुबेर बेग, वन क्षेत्राधिकारी डीके सिंह, केडीसी के प्राचार्य मेजर डॉ.एसपी सिंह ने पौधरोपण किया। वहीँ संस्था के अध्यक्ष सुशील ड्रोलिया, प्रदीप केडिया, डॉ.रीना केडिया, डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ.अतुल टंडन, अमरनाथ अग्रवाल, अजीम मिर्जा व अन्य लोगों ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।