उत्तरप्रदेश। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे यूपी में कहर बरपा दिया है। लोग घर से बेघर हो रहे हैं, कई जाने भी जा चुकी हैं। सभी जिलों के आला अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यूपी के 31 जिलों में पिछले दो दिनों के भीतर मूसलाधार बारिश, आंधी व बिजली गिरने की वजह से 58 लोगों की जाने जा चुकी हैं।
बताते चलें कि सबसे ज्यादा 11 मौतें सहारनपुर में हुई है इसके अलावा 53 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं मेरठ में 10 और आगरा में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही गाजियाबाद में भी कई लोग मर चुके हैं। अमरोहा में आंधी से एक स्कूल की बिल्डिंग गिर चुकी है। जानकारी के मुताबिक कुछ यही हाल उत्तराखंड में भी है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख, घायलों को 59 हजार की राशि देने का ऐलान किया है।