कैसरगंज(बहराइच)। कैसरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक फौजी समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में एक महीने की बच्ची भी शामिल है। इस घटना से कोहराम मच गया, सैकड़ों लोग घटनास्थल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित हो गए।
मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28) सेना में जवान थे। मंगलवार को वो पिता गुलाम हजरत (65) की दवा लेने कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया (25), मां फातिमा (55), एक माह की बेटी हानिया, दोस्त चाँद भी मौजूद था। इस दौरान बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर करीम बेहड के निकट गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की ओर से आ रहे एक डम्पर उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार, चांद व हानिया की मौत हो गई। रूकैय्या गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
अबरार ने 3 साल पहले आर्मी ज्वाइन की थी। अबरार उदयपुर में तैनात थे। वह एक हफ्ते पहले छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। अबरार अपनी बीमार बच्ची को लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। अबरार ने अपने दोस्त आनंद की ऑल्टो कार मांगी थी, जिसे उनका दोस्त चांद चला रहा था। हादसे में चांद की भी मौत हो गई।
एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि हादसा बहुत भीषण था। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। इस हादसे में परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। डंपर चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।