बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम पड़ोसियों ने रुपयों के विवाद एक युवक को जमकर पीटा जिसके कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। मौत के बाद पत्नी ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पांचों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत बजरिया के मजरा दुगों निवासी मृतक शकील की पत्नी नूरुननिशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोसी भद्दर की पत्नी ने मंगलवार की शाम शकील से उधार के तौर पर 1000 रुपए मांगे थे जिस पर शकील ने सुबह बैंक से पैसे निकाल कर देने को कहा। वहीं जब यह बात भद्दर के घर वालों को पता चली तो रात में मनऊ, समीर, रहीश, हसनी व भूरे उनके घर पहुंचे। सभी ने उनके घर में दखल न देने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू दिया।
इस पर जब शकील ने विरोध किया तो लाठी डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल शकील पत्नी के साथ ग्राम प्रधान अब्दुल वहीद के घर शिकायत करने पहुंचा। जहां अचानक शकील की तबियत खराब हो गई। शकील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुँचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमीनी विवाद की रंजिश निकलने का आरोप
नूरुननिशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षियों के साथ पुराना जमीनी विवाद था जिसको लेकर सभी रंजिश रखते थे। रुपए के प्रकरण को आधार बनाकर पति की हत्या कर दी। मामले में कोतवाल नानपारा प्रदीप सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है। तहरीर में शामिल सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।