मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत जंगल से निकलकर तेंदुआ बृहस्पतिवार देर रात मोतीपुर थाना क्षेत्र उर्रा गाँव के बगिया निवासी एक युवक के घर जा घुसा। तेंदुए को अचानक देख घर वाले चिल्ला उठे। शोर ज्यादा हुआ तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। गाँव के लोगों ने हिम्मत दिखाई और युवक के परिवार को किसी तरह बाहर निकालकर लाठी-डंडे लेकर घर को चारो तरफ से घेर लिया। जिस युवक के घर तेंदुआ घुसा उसका नाम नीबूलाल है।
तेंदुआ देखकर दहशत में आये लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एसडीओ एके पाण्डेय, ककरहा वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्या, मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी खुर्शीद आलम, वन दरोगा रामकुमार व मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त गौढ समेत अन्य लोग मौके पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम व पुलिस ने ग्रामीणों की मांग व वनाधिकारी जीपी सिंह के निर्देश पर देर रात ही पिंजड़ा मगवाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। आखिरकार वन टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर लिया गया जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के बाद कतर्निया के जंगलों में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार दो तेंदुए गये थे। इस घटना के बाद गाँव के लोगों में दहशत में व्याप्त है।